भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट तीसरा दिन
नीतीश कुमार रेड्डी ने संभाली टीम इंडिया की नाव नीतीश और सुंदर ने मिलकर की शतकीय साझेदारी….
दूसरे दिन के खेल की समाप्ति पर भारतीय टीम 164/5 पर थी। भारतीय टीम ने दूसरे दिन ही अपने पांच महत्वपूर्ण विकेट खो दिए थे जिसमें यशस्वी जायसवाल ने 82 रनों की शानदार पारी खेली।।
तीसरे दिन के खेल में बल्लेबाजी करने आए भारतीय टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत व सर रवींद्र जडेजा। जो कि पहले से अर्थात दूसरे दिन के खेल की समाप्ति पर क्रीज पर मौजूद थे। दोनों बल्लेबाजों ने फिर से टीम इंडिया को तीसरे दिन के खेल की शुरुआत दी कुछ देर तक दोनों बल्लेबाजों में कुछ रनों की साझेदारी हुई लेकिन कुछ खास योगदान नहीं दे पाए भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने तीन चौकों की मदद से 37 गेंद में मात्र 28 रन बनाकर पवेलियन वापस चले गए फिर बल्लेबाजी करने आए नीतीश कुमार रेड्डी और जडेजा के बीच कुछ रनों की साझेदारी हुई लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम ने रविंद्र जडेजा को भी पवेलियन भेजते हुए इस साझेदारी को तोड़ने में सफल रहे रविंद्र जडेजा ने भी तीन चौकों की मदद से 51 गेंद में मात्र 17 रन बनाए नीतीश कुमार रेड्डी जो की लगातार काफी अच्छा प्रदर्शन करते चले आ रहे हैं उन्होंने इस बार भी वैसा किया जैसा भारतीय टीम व प्रशंसकों को उनसे उम्मीद थी। नीतीश कुमार रेड्डी उनकी उम्मीदों पर खरे उतरे। उन्होंने काफी समझदारी के साथ बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर वाशिंग्टन सुंदर के साथ बेहतरीन 105 रनों की शतकीय साझेदारी की। बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे यह दोनों बल्लेबाज अभी भी क्रीज पर मौजूद थे। टी ब्रेक का समय हुआ और दोनों बल्लेबाज व पूरी ऑस्ट्रेलिया की टीम टी ब्रेक के लिए अपने-अपने खेमे में गई।
टी ब्रेक होने तक नीतीश कुमार रेड्डी व सुन्दर का सफर...
टी ब्रेक होने तक नीतीश कुमार रेड्डी 8 चौकों वह एक छक्के की मदद से 85 रनों पर नाबाद खेल रहे थे। तथा उनके साथ काफी समझदारी के साथ बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे । वाशिंगटन सुंदर ने भी एक चौके की मदद से 40 रनों पर नाबाद थे। टी ब्रेक समाप्ति की ओर था लेकिन इंद्रदेव से भारतीय टीम का प्रदर्शन देखा ना गया उन्होंने भी नीतीश कुमार रेड्डी की प्रशंसा करते हुए बारिश चालू कर दी।बारिश के चलते खेल को वहीं पर रोक दिया गया मैदान को कर्वस से ढक दिया गया।
इस बारिश से पूरी भारतीय टीम और प्रशंसक बेहद नाखुश नजर आए क्योंकि दोनों बल्लेबाज काफी शानदार व बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे एवं भारतीय टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा रहे थे। बारिश के शुरू होने तक भारतीय टीम 326/7 थी।
नीतीश कुमार रेड्डी का पुष्षा 2 का रिएक्शन
भारतीय टीम के उभरते हुए युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते अपने करियर का पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा किया।
इस पहले टेस्ट अर्धशतक पर उन्होंने बल्ले के साथ पुष्पा 2 का रिएक्शन । परंतु उन्होंने इस अर्धशतक को शतक में तब्दील कर दिया। उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।
बारिश के बाद टीम इंडिया व नितीश का सफर..
बारिश थमी कवर्स को हटाया गया मैदान के सूखने का इंतजार किया गया तत्पश्चात दोनों बल्लेबाजों का आगमन हुआ। एवं खेल को पुनः शुरू किया गया दोनों बल्लेबाजों में बल्लेबाजी शुरू हुई नीतीश कुमार रेड्डी का साथ दे रहे वाशिंगटन सुंदर ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन ज्यादा देर तक क्रिज पर मौजूद न रह सके। नेथन लियोन के हाथों अपना विकेट खो बैठे। लेकिन इधर नीतीश कुमार रेड्डी लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे। जिसके फल स्वरुप उन्होंने एक शानदार शतक लगाया। एवं भारतीय टीम के लिए सराहनीय बल्लेबाजी की। जसप्रीत बुमराह खाता खोलने में असफल रहे।
बैड लाइट्स के चलते खेल में पुनः रूकावट आई तथा फिर से बारिश प्रारंभ हो गई। तब तक भारतीय टीम का स्कोर 358/9 था। और भारतीय टीम को 116 रनों की जरूरत थी। ऑस्ट्रेलिया के बराबर पहुंचने के लिए।
तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक भारतीय टीम का स्कोर 358/9 है।