आधार कार्ड पे फोटो कैसे बदले आपने फोन से 

   आधार कार्ड पे फोटो कैसे बदले आपने फोन से

” numeric=””]

आधार कार्ड में फोटो चेंज करना आज के समय सबसे आसान है, और हर नागरिक घर बैठे ही अपने आधार कार्ड में फोटो को चेंज कर सकते है, और अब आधार कार्ड में फोटो चेंज करने के लिए आपको कही जाने की आवश्यकता नहीं है, आप घर बैठे ही अपने मन पसंद फोटो को जोड़ सकते है, और पुराने फोटो को हटा सकता है, बता दे काफी नागरिक ऐसे भी होते है, जिन्होंने बहुत पहले आधार कार्ड बनवाया होता है, और समय के हिसाब से उनके फोटो पुराने हो जाते है, और पहचान में भी नहीं आते है, तो इसी को देखते हुए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के तरफ से पुराने फोटो को चेंज करने की सुविधा ऑनलाइन कर दिया गया है, जिसके माध्यम से सभी कंडीडेट अपने आधार कार्ड में फोटो का बदलाव कर सकते है।

आधार कार्ड में फोटो अपडेट करने के लिए सभी कंडी डेट को ऑनलाइन व् ऑफलाइन दोनों सहायता लेना होगा फिर आधार कार्ड में फोटो बदलकर अपने इच्छा अनुसार फोटो को लगा सकते है, आधार कार्ड में फोटो बदलने के लिए गवर्नमेंट के तरफ कुछ शुल्क निर्धारित किये गए है, जिसे सभी कंडीडेट को पे करने होते है, और पेमेंट करने के बाद आप जिस भी फोटो को अपने आधार कार्ड में जोड़ना चाहते है, उसे जोड़ कर आधार में नई फोटो अपडेट कर सकते है, आधार कार्ड को लेकर यूनिक अथॉरटी ऑफ़ इंडिया के तरफ से समय समय पर नए नए अपडेट लाये जाते है, जिसके बारे में भी इस लेख में जान सकते है, इसके आलावा आधार कार्ड फोटो चेंज ऑनलाइन कैसे करे, इसे चेंज करने के लिए कितना शुल्क देना होगा, आधार कार्ड से जुडी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए कृपया इस लेख को पढ़ें जारी रखे।

Aadhar Card Latest Update (नया अपडेट)

आधार कार्ड को लेकर गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया (UIDAI) के तरफ से हर महीने कोई न कोई बदलाव किया जाता है, जिससे सभी आधार कार्ड नागरिको को बेहतर से बेहतर सुविधा पहुंचाई जा सके तो इस समय गवर्नमेंट के तरफ सभी आधार कार्ड में हो रहे बदलाव को देखते हुए, आधार कार्ड के करेक्शन फीस, यानि यदि आप नाम, पता, डेट डेट ऑफ बर्थ आदि जैसी चीजे बदलना चाहते है, तो यह बिलकुल फ्री में कर सकते है, लेकिन यह ध्यान रही इसकी सुविधा केवल 14 दिसंबर तक ही निर्धारित की गई है, इसके बाद आपको शुल्क देना पड़ सकता है, मिला जुला कर सभी कंडीडेट 14 दिसंबर तक अपने आधार कार्ड में कोई भी बदलाव फ्री में कर सकते है, इसका कोई शुल्क नहीं देना होगा।

Aadhar Card Photo Change Fees 2024 (शुल्क)
आधार कार्ड में हो रही भारी मात्रा में बदलाव को देखते हुए (UIDAI) ने अपने पोर्टल पर काफी ज्यादा बदलाव कर दिया है, और अब आधार कार्ड की सुविधा के लिए कुछ जिम्मेदारी लिस्टेड बैंक को सौप दी है, और यह बैंक आपके आधार में करेंक्शन कर सकते है, जैसे डेट ऑफ़ बर्थ बदलना हो, नाम ,पता बदलना हो, और कई बैंक ऐसी भी है, जो सीधा घर पर पहुंच कर कस्टमर को सर्विस प्रदान कर रही है, यदि बात की जाये आधार कार्ड में फोटो चेंज करने के लिए क्या शुल्क देना होगा, इसके लिए यूनिक अथॉरटी ऑफ़ इंडिया ने 100 रूपये शुल्क निर्धारित किये हुए है, जिसका भुगतान नागरिक अपॉइंटमेंट बुक करते समय भी कर सकते है।

आज के जमाने में आधार कार्ड की समस्या को लोगो को हल्के में नहीं लेने चाहिए इसके लिए आपको एक्स ढंग से डी 3खाना पड़ेगा

.सबसे पहले अपने निकटतम आधार पंजीकरण/अपडेट केंद्र पर जाएं।

आधार अपडेट फॉर्म भरें और उसमें जिस बदलाव की आवश्यकता है उसे दर्ज करें।

सत्यापन के लिए अपने बायोमेट्रिक डेटा (उंगलियों की छायाचित्रण और आईरिस स्कैन) प्रदान करें।

फॉर्म और बायोमेट्रिक डेटा को पंजीकरण ऑपरेटर को सबमिट करें।

आपको एक प्राप्ति प्रमाणिका पर अपडेट अनुरोध नंबर (URN) के साथ एक पुरस्कार स्लिप मिलेगा।

आपकी आधार कार्ड फोटो को सत्यापन प्रक्रिया के बाद अपडेट किया जाएगा

1 आधार कार्ड में फोटो चेंज कैसे कराये?
Ans- आधार कार्ड में फोटो ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों स्टेप का पालन करना होगा ?
Q.2 Aadhar Card Photo Change शुक क्या है।
Ans- आधार कार्ड फोटो चेंज शुल्क 100 रूपये है।
अपॉइंटमेंट बुक लिंक appointments.uidai.gov.in
ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.i
.1 आधार कार्ड में फोटो चेंज कैसे कराये?
Ans- आधार कार्ड में फोटो ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों स्टेप का पालन करना होगा ?
Q.2 Aadhar Card Photo Change शुक क्या है।
Ans- आधार कार्ड फोटो चेंज शुल्क 100 रूपये है।
अपॉइंटमेंट बुक लिंक appointments.uidai.gov.in
ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *