पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट पहला दिन

             पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका 

आप लोगों को अन्य महत्वपूर्ण के अलावा जब भी पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका या पाकिस्तान बनाम इंडिया मैच होता है तब आपलगों को बहुत बहुत मजा आता है आज फिर से हम पाकिस्तान बना साउथ अफ्रीका का पहला टेस्ट के बारे में कैसे पूरा आर्टिकल पढ़े नीचे जानकारी पूरी मिलेगी

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट पहला दिन डेन पीटरसन ने खोला पंजा अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के चलते चटकाए 5 महत्वपूर्ण विकेट।

साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैंसला किया और उनके गेंदबाजों ने इस फैंसले को सही साबित कर दिखाया डेन पीटरसन व कार्बन बाॅश दोनों मिलकर पाकिस्तान की टीम को 211/10 पर रोकने में कामयाब रहे। 7:30 बताते चले हम आपको की अन्य मेंच के बारे में समय समय पर अपडेट देते रहते है

साउथ अफ्रीका की तरफ से डेन पीटरसन ने पांच सफलताएं अर्जित की एवं पाकिस्तान की आधी टीम को पवेलियन वापस भेज दिया। उनके साथ गेंदबाजी कर रहे कार्बिन बाॅश भी खामोश नहीं रहे उन्होंने भी अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के चलते 4 सफलताऍं अर्जित की तथा डेन पीटरसन के साथ मिलकर अपने कप्तान के फैंसले को सही साबित किया।।

कितने पर सिमटी पाकिस्तानी टीम 

पाकिस्तान की तरफ से पारी का आगाज गज करने आए कप्तान मसूद व सैम अक्यूब। दोनों सलामी बल्लेबाजों में कुछ देर तक साझेदारी देखने को मिली लेकिन साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों की एक न चलने दी एक के बाद एक विकेट चटकाते गए कप्तान मसूद ने 58 गेंद का सामना किया मात्र 17 रन बनाए तथा कार्बिन बाॅश का शिकार बने उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे सैम अक्यूब भी साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के दबाव को सहन नहीं कर पाए उन्होंने भी मात्र 14 रन बनाकर अपना विकेट खो बैठे। वन डाउन बल्लेबाजी करने आए बाबर आजम ने मात्र 4 रन बनाकर पवेलियन जाना पसंद किया।डेन पीटरसन ने बाबर आजम को चलता किया कमरन गुलाम ने कुछ देर तक काफी सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी की और 54 रनों की शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली एवं के स्कोर में महत्वपूर्ण 54 रन जोड़े। सउद शकील ने तीन चौकों की मदद से मात्र 14 रन बनाए कार्बिन बाॅश ने उनकी भी बल्लेबाजी को खामोश करते हुए पवेलियन भेज दिया पाकिस्तान के शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने भी कुछ खास नहीं किया 62 गेंद में 17 रन बनाए डेन पीटरसन के हाथों अपना विकेट को बैठे। पाकिस्तान के अन्य बल्लेबाजों में सलमान ने 18 व आमिर ने 28 व शहजाद ने 11 रन बनाए। नसीम शाह खाता खोलने में असमर्थ रहे। मो.अब्बास 10 रनों की नाबाद पारी खेली दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों में डेन पीटरसन ने पंजा खोला व कार्बिन बाॅश ने 4 सफलताऍं अर्जित की मार्को जॉनसन ने भी 1 विकेट चटकाया रबाडा कोई सफलता नही मिली।
जिसके चलते पाकिस्तान की पूरी टीम 211/10 सिमट गई।

साउथ अफ्रीका की टीम के तरफ से एडेन मारक्रम एवं टानी डी जार्जी ने पारी की शुरुआत की। टानी डी जार्जी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही मात्र 2 रन बनाकर पवेलियन वापस गए। रियान रिकल्टन को शहजाद ने मात्र 8 रनों पर चलता किया। ट्रिस्टन स्टबस ने बनाए 9 रन। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों की बल्लेबाजी अभी तक कुछ खास नहीं रही।परंतु अच्छी बात यह है की साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडेन माक्रम व कप्तान टेंबा बवुमा अभी कल के लिए बाकी बचे खेल के लिए क्रीज पर मौजूद है।

पहले दिन के खेल की समाप्ति पर साउथ अफ्रीका 82/3
है। Time ke साथ-साथ हम आपको मार्च का पूरा हाल बताते रहेंगे कल मैच जब से स्टार्ट होगा तब से लास्ट तक पूरा माहौल बताएंगे

सारांश 

आज के आर्टिकल में हमने आपको बताया कि मैच का हाल क्या रहा कितना स्कोर किसका रहा हमने अपनी तरफ से अपना पूरा 100% दिया इसमें अगर कोई चुटिया हो तो हमें क्षमा कर दीजिए और हमारे आर्टिकल को टिप्पणी जरुर करिए ताकि अगला आने वाला आर्टिकल आप तक जरूर पहुंचे और आप उसका लुक उठा सके थैंक

 

धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *